पटना, अप्रैल 13 -- बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल की ओर से पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में न्याय पथ कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने हर घर कांग्रेस का झंडा, सोशल मीडिया, संविधान की चर्चा, लीगल विज्ञापन जैसे कार्यक्रम पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने संगठन विस्तार करने की भी बात कही। भारतीय युवा कांग्रेस लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश भदोडिया ने कहा कि आगामी दो माह में बिहार के सभी जिलों में लीगल सेल संगठन का विस्तार करने तथा चुनाव से संबंधित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए लीगल सेल वार रूम की व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि समाज में फैले कुरीति को दूर करने के लिए वकीलों की ...