गंगापार, अगस्त 1 -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक भारद्वाज गुरुलम रुदापुर में जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक कमला नेहरू की जयंती एवं लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया। मुख्य अतिथि जोनल कोऑर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा कांग्रेस पार्टी का उत्थान संभव नहीं है। कांग्रेस नेता शेखर बहुगुणा ने कहा कि समय रहते हम नहीं जाग पाए तो यह देश विभाजनकारी शक्तियों के चंगुल से आजाद नहीं होगा। कोऑर्डिनेटर प्रमोद पांडे ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों को बताएं और विघटनकारी शक्तियों को उखाड़ फेंके।गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक...