सराईकेला, अक्टूबर 6 -- राजनगर, संवाददाता। राजनगर के सिदो-कान्हू चौक पर झामुमो के प्रखंड स्तरीय कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इससे पूर्व मंत्री और सांसद ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा राजनगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। वहीं, आम जनता जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या पहुंचा सकेगी। उन्होंने कहा आपकी जो भी समस्या है सांसद तक पहुंचाये, वहां समाधान जरूर होगा। इसके बाद अगर और समस्या हो तो उसके लिए मैं हूं। सांसद जोबा माझी ने कहा पार्टी कार्यालय का लाभ यहां की जनता को मिलेगा। हर कार्यकर्ता ये कोशिश करें कि सरकार की योजना आम आदमी तक पहुंचे। सांसद ने कहा पार्टी कार्यालय में आ...