चतरा, सितम्बर 27 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शुक्रवार को दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुँचे। इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता हंटरगंज के नावाडीह पनारी के राजद नेता दिवंगत राजेश यादव के निधन पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया। राजेश यादव का इलाज के दौरान रांची मेडिका में निधन हो गया था। शोकाकुल परिवार से मिलकर पूर्व मंत्री ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, देवलाल यादव, चंद्रदेव यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...