लखनऊ, जनवरी 1 -- गुड़ंबा इलाके में गांव से न्यू ईयर पार्टी कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की कार माइनर नहर में गिर गई। हादसे में प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने घटना पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने कार को नहर से निकलवा कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। बाराबंकी के कुर्सी रोड पलिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार (45) बुधवार को अपने गांव गए थे। वहीं नए वर्ष के मौके पर पार्टी थी। विनोद के साथ कल्ली पश्चिम निवासी अरुण कुमार (23) और कुंवर भी गए थे। तीनों देर रात पार्टी कर ब्रेजा कार से गुड़ंबा थाने के पीछे स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर लौट रहे थे। विनोद की पत्नी मीना और बेटा अभय के साथ घर पर थीं। कार ब...