बिजनौर, फरवरी 2 -- बिजनौर। बिजनौर के ग्राम जलालपुर छोईया स्थित को कुभड़ा महादेव शिव मंदिर के पास ट्रक व कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार की देर शाम कस्बा झालू के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी अजीम (22) पुत्र अकरम उर्फ गूंगा, अलीम (20) पुत्र नसीम अहमद उर्फ सूक्का, मुस्तकीम (26) पुत्र शमीम उर्फ प्रधान व शोएब (19) पुत्र रईस अहमद उर्फ मस्तान कुरैशी चारों दोस्त एक कार से पार्टी करने के लिए बिजनौर गए थे। रात्रि करीब नौ बजे वापस लौटते समय ग्राम जलालपुर छोईया स्थित को कुभड़ा महादेव शिव मंदिर के पास पहुंचे तो उनकी कार को एक बाइक सवार ने ओवरटेक किया। जिसको बचाने के चक्कर में कार झालू की और से आ रहे...