देहरादून, सितम्बर 16 -- देर रात पार्टी से लौट रहे डॉक्टर की बाइक आगे जा रही कार से टकरा गई। चकराता रोड पर एफआरआई गेट के पास रविवार रात हुए हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। वे ग्राफिक एरा अस्पताल में नौकरी कर रहे थे और हिमाचल के रहने वाले थे। धूलकोट स्थित अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के 27 वर्षीय जूनियर डॉक्टर केतन चौधरी कुछ दोस्तों के साथ शहर में एक पार्टी में शामिल होने आए थे। रविवार रात करीब डेढ़ बजे वे और उनके साथी बाइकों से लौट रहे थे। बल्लूपुर चौक पार करते ही केतन चौधरी ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और वे अन्य साथियों से आगे निकल गए। यह भी पढ़ें- उधारी में डूबे MP का युवक मां संग पहुंचा ऋषिकेश, दोनों ने गंगा में लगा ली छलांग केतन एफआरआई गेट के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बाइक आगे चल रही फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का...