बरेली, नवम्बर 1 -- दोस्तों संग पार्टी करके लौटे युवक की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। कैंट में नकटिया निवासी नीतीश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे उनके भाई 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद पड़ोस में रहने वाले दोस्त शेखर, शकील और हैप्पी के साथ पार्टी करने गए थे। रात करीब 11 बजे दोस्त रजनीश को घर छोड़कर चले गए और फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। लगातार उल्टी होने के चलते उन लोगों ने सोचा कि शराब ज्यादा पीने के कारण ऐसा हुआ है। मगर थोड़ी देर बाद रजनीश की हालत ज्यादा बिगड़ गई और वह बाथरूम में गिर पड़े। इस वे लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे...