रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता। सिरौली में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में डीएम नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान पार्टी और नेता विशेष के इशारे पर चलाया जा रहा है। विधायक ने प्रशासनिक कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सिरौलीवासियों की समस्याओं से अवगत कराया। बीते गुरुवार से जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व, पुलिस, ऊर्जा निगम और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम सिरौली में भूमि एवं भवनों का सत्यापन कर रही है। अभियान में बड़ी संख्या में स्टांप पर खरीदी गई भूमि पर बने भवन और बिना नक्शे के निर्माण पाए गए हैं। कई भवनों को सील किया गया है और बिजली कनेक्शन भी काटे गए हैं। इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ ह...