प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी और एक जाति विशेष के लोगों को गाली देते हुए बनाया गाना सोशल मीडिया पर वायरल करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीडियो पर आक्रोश जताते हुए चार लोगों ने थाने में तहरीर दी लेकिन देर शाम तक मामले में केस नहीं दर्ज किया जा सका। लीलपुर थाना क्षेत्र के धामापुर के रहने वाले अनुसूचित जाति के तीन युवकों ने संयुक्त रूप से भाजपा और एक जाति विशेष को गाली देने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसे गांव के ही मोहित को टैग किया। बाद में वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हुआ तो लोग आक्रोश जताने लगे। लीलापुर के चार लोगों ने थाने में वीडियो पर आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। एसओ मनोज पांडेय ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दिया। उन्ह...