नई दिल्ली, अगस्त 14 -- उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 24 साल की एक लड़की दोस्त के साथ पार्टी करने गई थी लेकिन वहां चार लड़कों ने हवस का शिकार बनाया। रविवार रात ड्रिंक में नशा देकर चारों ने गैंगरेप किया और बाद में घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करती है। उसका आरोप है कि शराब पीकर चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। अधिकारी ने बताया, 'अपनी शिकायत में उसने कहा कि रविवार को उसके एक पुरुष दोस्त ने फोन किया था और उसने सिविल लाइंस में अपने दोस्त के घर पार्टी में इनवाइट किया। उसने आमंत्रण स्वीकार कर लिया और हिल रोड के पास उस घर में गई।' वहां उसे अपना दोस्त, और तीन अन्य लोग मिल...