मुरादाबाद, फरवरी 1 -- आम बजट को हर वर्ग ने अपने-अपने नजरिये से देखा। किसी ने सराहा तो कुछ ने नकारा। कुछ ने आम बजट को कारपोरेट और उच्च श्रेणी के लोगों का बजट करार दिया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में जिन चीजों का समावेश किया है, उससे आम जनता को राहत कम अमीर घरानों को ज्यादा मिलेगी। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को आम बजट में राहत देने के किसी बिंदु पर सुनवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर टैक्स में छूट की ज्यादातर लोगों ने सराहना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...