लखनऊ, फरवरी 21 -- - बालश्रम कानून से संबंधित आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्वाचन कामों में बच्चों से काम लेने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को बुधवार को निर्देश भेजा है कि बाल श्रम कानून का कड़ाई से पालन चुनावों में किया जाएगा। राजनीतिक दलों को सलाह दी गई है कि वे पोस्टर, पैंफ्लैट बांटने या नारेबाजी करने, प्रचार अभियान रैलियों व अन्य चुनावी गतिविधियों में और निर्वाचन की बैठकों आदि में भाग लेने सहित किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी अभियानों में बच्चों को शामिल न किया जाए। उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बालश्रम कानून के तहत लोकसभा, विधानसभा और उप निर्वाचन के समय निर्वाचन संबंधी कामों, प्रचार अभियान...