मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर गुरुवार को मुंगेर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अद्यतन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि, यह पुनरीक्षण वर्ष- 2003 के बाद पहली बार हो रहा है, जो शहरीकरण, प्रवासन, युवाओं के नये मतदाता बनने एवं अवैध प्रविष्टियों को रोकने जैसे कारणों से आवश्यक हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और भारत के संविधान के अनुच्छेद-...