नई दिल्ली, जनवरी 20 -- प्यार वो खूबसूरत एहसास है, जो सिर्फ बाहरी आकर्षण से ही जुड़ा हुआ नहीं होता है बल्कि यह दो लोगों का एक दूसरे के लिए समर्पण और विश्वास की डोर से बंधा मजबूत बंधन होता है। हालांकि अकसर देखा जाता है कि महिलाएं स्वभाव से भावुक होने की वजह से इसी समर्पण की आड़ में खुद अपना ही वजूद खोने लगती है। अपने पार्टनर से सच्चा प्रेम करना गलत नहीं है, लेकिन प्यार का अर्थ खुद को मिटा देना बिल्कुल नहीं होना चाहिए। रिश्ते की नींव बराबरी और सम्मान पर टिकी होती है, और जब एक पक्ष जरूरत से ज्यादा झुकने लगता है, तो वह रिश्ता बोझ बनने लगता है। आइए जानते हैं वो कौन सी 5 बातें हैं, जिन्हें एक महिला को किसी भी पुरुष के लिए कभी नहीं करना चाहिए। यह भी पढ़ें- जल्दी टूट जाते हैं चाय-कॉफी के कप? खरीदते समय ना करें ये 5 बड़ी गलतियांमहिलाओं को ये 5 बातें...