बरेली, नवम्बर 28 -- पार्टनरशिप के विवाद में राजेंद्रनगर निवासी अजय कुमार अग्रवाल ने पार्टनर सेमीखेड़ा देवरनिया निवासी उमाकांत गंगवार और उसके साथी नवाबगंज के गांव डंडिया फैजुल्ला निवासी ललित कुमार पर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई है। अजय कुमार का कहना है कि ललित कुमार ने उनकी फर्म मैसर्स नरेंद्र देव रेलवेज का नाम खराब करने के लिए ग्लोबल इंफ्रा एवं बायोमास प्लांट के नाम से एक फर्म बनाई। इसके जरिये उनकी फर्म के नाम से 43.78 लाख रुपये का मिट्टी सप्लाई का बिल बना लिया जबकि उनके बीच ऐसा कोई कारोबार नहीं हुआ। ललित ने यह फर्जीवाड़ा उनके पार्टनर उमाकांत से मिलकर किया। जब उन्होंने जीएसटी विभाग में शिकायत की तो दंड डाला गया। इस पर आरोपियों ने उनकी फर्म का पूर्व हस्ताक्षरित 45.96 लाख का बंद खाते का चेक डिसऑनर करा लिया। इसको लेकर उन्होंने कोर्ट के आ...