लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना में कारोबारी ने पार्टनर पर मुनाफे के तीन करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। रुचिखंड निवासी रोहित के मुताबिक कोलकाता के सुभाष चंद्र उनके साथ कई कंपनी में पार्टनर हैं। आरोप है कि सुभाष, उसका बेटा अभिषेक, बहू प्रियंका पर उनकी दो कंपनी का करीब तीन करोड़ रुपये बकाया है। कुछ दिन बाद उनके घर पर डाक के जरिये एक एग्रीमेंट आया। एग्रीमेंट में उनका मकान सुभाष के पास गिरवी रखे जाने का बात लिखी थी। एग्रीमेंट के हर पेज पर पीड़ित व उनकी पत्नी के भिन्न हस्ताक्षर थे। इतना ही नहीं उसमें किसी गवाह के भी हस्ताक्षर नहीं थे। पीड़ित ने बताया कि एग्रीमेंट में मकान गिरवी रखने की तिथि 16 फरवरी 2022 लिखी थी। जबकि उनका मकान 2004 से बैंक गिरवी रखा है। पीड़ित का आरोप है कि साजिश के तहत 7.5 लाख रुपये उनके खा...