बाराबंकी, अप्रैल 25 -- बाराबंकी। जमीन का कारोबार साथ में करने के लिए पार्टनर ने साढ़े आठ लाख रुपए ले लिए। जमीन का कारोबार भी नहीं किया। रुपए मांगने पर चेक दी, मगर वह भी बाउंस हो गई। रुपए मांगने पर पीड़ित को धमकी मिल रही है। इसे लेकर पीड़ित युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नई बस्ती नगर पंचायत बंकी के निवासी हारिस अहम ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उसने कहा कि घर के पड़ोस में रहने वाले सैय्यद मोहम्मद अतीफ पुत्र मो. शकील ने मुझे विश्वास दिलाया कि हम दोनों मिलकर जमीन का व्यवसाय करते हैं। इसके लिए उसने एक बार तीन लाख 81 हजार 879 रुपए और फिर चार लाख सत्तर हजार 121 रुपए दिए। इस प्रकार उसे कुल आठ लाख 52 हजार रुपए दिए। इसके कुछ दिन बाद कोई जमीन आदि न लेने पर जब मैने सैय्यद मोहम्मद अतीफ से रुपए मांगा और कहा कि रुपए न देने पर थाने में शिकायत क...