नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बच्चे को स्कूल के लिए होना हो तैयार या पार्टनर को ऑफिस के लिए रेडी, ज्यादातर भारतीय परिवार, सुबह की अपनी तैयारी करते समय एक दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करने से बिल्कुल परहेज नहीं करते हैं। अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपने पार्टनर का तौलिया यूज कर लेते हैं तो आपको बता दें, आप अनजाने में अपनी सेहत को बड़े खतरे में डाल रहे होते हैं। जी हां, परिवार के सदस्यों के बीच एक दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करना एक सामान्य आदत हो सकती है, लेकिन लंबे समय में यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे-पार्टनर का तौलिया यूज करने के साइड इफेक्ट्सबैक्टीरिया और फंगस का खतरा तौलिए में मौजूद नमी बैक्टीरिया, फंगस और यीस्ट के लिए आदर्श वातावरण बनाती है। जब आप और आपका पार्टनर एक ही तौलिया इस्तेमाल करते हैं, तो त्वचा पर मौजूद...