अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या नगर निगम के कथित सोलर लाइट टेंडर में पार्टनरशिप का झांसा देकर 48 लाख रूपये ठग लिए गए। पीड़ित को झांसे में लेने के लिए फर्जी वर्क ऑर्डर दिखाया गया। फर्जीवाड़ा का मामला खुलने के बाद घर पहुंच गाली-गलौच की गई और रकम वापस मांगने पर जान से मरने की धमकी दी गई। प्रकरण में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित ने पूर्व कांग्रेस नेता समेत तीन के खिलाफ गबन,धोखाधड़ी,कूटरचना आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने पूर्व कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया है। रोजगार दिलाने का वास्ता देकर लिया झांसे में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामजानकी भवन प्रमोद वन निवासी देव नारायण त्रिपाठी का कहना है कि उनका बड़ा बेटा देवकाली क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम देवांश का संचालन करता है जबकि छोटा बेटा अ...