धनबाद, जनवरी 11 -- बलियापुर। पार्जन्य बीएड कॉलेज में शनिवार को टुसू पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने आकर्षक चौड़ल व मांदर के साथ पारंपरिक टुसू गीत गाकर परंपरा का निर्वहन किया। सचिव तारा देवी ने कहा कि परंपरा ही हमारी संस्कृति है। इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है। अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, निदेशक रामसरोज यादव, प्राचार्य सजल बनर्जी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...