लखनऊ, जुलाई 4 -- बंथरा में पार्क में शराब पीने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने उनकी पिटाई कर पैर तोड़ दिया। चीख पुकार पर बीच-बचाव करने आई बेटी से भी हाथापाई की। तहरीर पर बंथरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बंथरा के शिवदत्त खेड़ा निवासी मंजू के मुताबिक उनके घर के सामने पार्क है। पार्क में गांव के ही अरविंद साथियों के साथ अक्सर बैठकर शराब पीते हैं। गुरुवार को भी अरविंद साथियों के साथ पार्क में शराब पी रहा था। पति रामू ने पार्क में शराब पीने से मना किया तो अरविंद ने साथियों के साथ लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। पिटाई से रामू का पैर टूट गया। चीख पुकार पर बेटी ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी हाथापाई की। शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक...