लातेहार, मार्च 7 -- बेतला,प्रतिनिधि। संबंधित वनकर्मियों की लापरवाही से इनदिनों पार्क में शिकारी कुत्तों की चहलकदमी अधिक बढ़ गई है।यही वजह है कि पार्क (कोर एरिया) में जानवरों की जगह पर्यटकों को शिकारी कुत्ते और पालतू मवेशी अधिक देखने को मिल रहे हैं। बीते बुधवार को पार्क घूमने गए कुछ पर्यटकों ने रोड नं 4-5 के जंक्शन के पास शिकारी कुत्तों को 3-4 की संख्या में खुलेआम घूमते देख काफी हैरानी जताई और पार्क के जानवरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए। वहीं सुरक्षित पार्क में घूमते लावारिस शिकारी कुत्तों के तस्वीर को पर्यटकों ने अपनी मोबाईल में कैद की। साथ ही अपना नाम अखबार में नहीं छापने की शर्त पर कहा कि पार्क के जानवरों की सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ भगवान भरोसे है। क्योंकि जंगल और जानवरों की सुरक्षा के प्रति न तो वनकर्मियों को कोई परवाह है और न ह...