नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रॉयल कोर्ट सोसाइटी के सामने पार्क में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान है। उनका कहना है कि पार्क में टहलते वक्त कुत्ते पर हमला कर देते हैं, प्राधिकरण से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सोसाइटी में रहने वाले कुणाल ने बताया कि सोसाइटी के सामने प्राधिकरण का पार्क बना हुआ है, जिसमें सुबह और शाम के समय लोग टहलने के लिए जाते हैं। सबसे अधिक समस्या लोगों को शाम के समय टहलने में होती है। शाम को कुत्तों का झुंड पार्क में इधर से उधर घूमता रहता है, जोकि आए हुए लोगों पर हमला कर देते हैं। वहीं, कई लोग पार्क में जाकर लावारिस कुत्तों को खाना भी डाल देते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। वही, लावारिस कुत्ते लोगों के पीछे भाग लेते हैं। बच्चों ...