मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी। सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत रविवार को सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया है। इस प्रतिमा का अनावरण सोमवार को सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह करेंगे। कार्यक्रम को ले पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अखिलेश सिंह व बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष अतुल दास सहयोगियों के साथ अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। पार्क की साफ सफाई और रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकलेगा। जुलूस सुभाष पार्क तक पहुंचेगा। कार्यक्रम के पूर्व सांसद श्री सिंह ने सुभाष पार्क का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्री सिंह ने उक्त अवसर पर शहरवासियों का बड़ी संख्या में सुभाष पार्क आने का आह्वान किया है। सुभाष पार्क म...