गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- ट्रांस हिंडन। वैलेंटाइन डे पर एक पार्क में युवक-युवती से दुर्व्यवहार के वीडियो वायरल हो रहे। वीडियो इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क का बताया जा रहे, जिनमें डंडे लिए सात-आठ युवक जोड़ों को धमकी देते दिख रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस के मुताबिक वीडियो 12 फरवरी को इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क के हैं। एक वीडियो में सात-आठ युवक गले में गमछा डाले हाथ में डंडा लिए पार्क में चलते दिख रहे हैं। एक वीडियो में सभी युवक धार्मिक नारे लगा रहे हैं, जबकि एक वीडियो में पार्क में बैठे युवक-युवती से पूछताछ करते हुए आपत्तिजनक बातें करते हुए दिख रहे हैं। हाथ में डंडे ले...