नोएडा, जून 2 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 स्थित डी पार्क की हालत खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। अमित चौधरी ने बताया कि पार्क में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे टहलने और बच्चों का खेलने में मुश्किल होती है। कई बार मवेशी बच्चों पर हमला भी कर देते हैं। ऐसे में लोग अपने आप को पार्क में एक असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं, मवेशियों के कारण पार्क में गंदगी भी बढ़ रही है। शिकायत करने पर भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...