नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 सोसाइटी स्थित दादा दादी पार्क में सोमवार रात को टहलते समय पालतू कुत्तों के झुंड ने दंपति पर हमला कर दिया। पति-पत्नी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उनका आरोप है कि कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को पार्क में खुला छोड़ देते हैं, जो लोगों पर हमला कर देते हैं। सोसाइटी निवासी राघव ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी के साथ दादा-दादी पार्क में टहलने गए थे। पार्क में करीब 20 से 25 पालतू कुत्ते उनके मालिकों के साथ थे। सभी लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को पार्क में खुला छोड़ रखा था। कुत्तों को देखकर उनकी पत्नी डर गई। ऐसे में वह दोनों पार्क का एक चक्कर लगाकर वापस गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ता उनकी तरफ दौड़ता आया, जिसे देखकर बाकी पालतू कुत्ते भी उनके पास आ ...