हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार में देर शाम पार्क में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच के साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक को उसके दो दोस्तों ने पार्क में बुलाया था। एक तमंचा साथ में लेकर आया था। कुछ देर बाद गोली चल गई और युवक की मौत हो गई। कनखल क्षेत्र के दयाल एनक्लेव में रहने वाला 18वर्षीय सुमित पुत्र पवन चौधरी सोमवार शाम अपने दोस्त सावन व एक अन्य युवक के साथ पार्क में बैठा था। सावन तमंचा लेकर आया था। इसके कुछ देर बाद सुमित को गोली लग गई। बताया जा रहा है कि सावन व दूसरा युवक, सुमित को भूमानंद अस्पताल ले गए। यहां उसकी हालत नाजुक होती देख, दोनों फरार हो गए।एक पकड़ा गया पुलिस ने घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक को घटना के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार ...