अलीगढ़, जून 5 -- क्वार्सी थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी स्थित पार्क में टहलने गए युवक को पालतू कुत्ते ने काट लिया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी से गुहार लगाई है। विक्रम कालोनी निवासी विनय कुमार ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह एडीए कालोनी के पास पार्क में टहलने गए थे। उस दौरान एक पालतू कुत्ते को पकड़ने के लिए दो लोग पीछे भाग रहे थे। यह देख वह डर गया और पार्क से बाहर निकलने के दौरान गेट पर उस कुत्ते ने उसके हाथ में काट लिया। उस दौरान उन्होंने शोर मचाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की और कुत्ते को लेकर वह चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...