देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भुजौली कॉलोनी के लोगों को टहलने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह और कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिशचंद्र पटेल ने फीता काटकर कॉलोनी में नव निर्मित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क का उदघाटन किया। भुजौली कॉलोनी में 33 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया गया है। पार्क में झूले, चिन-अप बार, स्प्रिंग राइडर, ट्रेपीज रिंग और प्ले हाउस की व्यवस्था है। पार्क बन जाने के बाद लोगों को पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए उपयुक्त परिवेश मिल जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पार्क के कई फायदे हैं। पार्क छोटे बच्चों के खेलने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। पार्क में जाने पर व्यक्ति अपने को प्रकृति के करीब पाता है। यह हमारे स्वास्थ्य हो बेहतर करने ...