लातेहार, जून 2 -- बेतला, प्रतिनिधि। भारत दर्शन पर बीते शनिवार की शाम बेतला आई आईएएस 24 बैच की प्रशिक्षु टोली ने बेतला पार्क समेत आसपास के केचकी संगम, ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान पार्क में अधिक संख्या में हिरण, तल, मोर, बंदर, बाईसन, खरगोश, जंगली सुअर आदि जानवरों को खुलेआम विचरण करते देख सभी काफी गदगद हुए। वहीं भ्रमण के दौरान काफी करीब से गुजरते बाईसन के तस्वीर को अपनी मोबाईल में कैद किया। बाद में टीम में शामिल प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल, आनंद शर्मा,नजिश अंसारी एवं सिद्धार्थ कुमार सिन्हा ने केचकी संगम के मनोरम दृश्यों और ऐतिहासिक पलामू किला के भग्नावशेषों के साथ ही कमलदहझील में बने आकर्षक बर्ड्स वाच टावर का अवलोकन किया। वहीं टोली में शामिल सदस्यों ने विरासत में मिले बेतला के प्राकृतिक अनुपम खूबसू...