नोएडा, मई 21 -- मां से लिपटी छह साल की अंशिका दर्द से तड़प रही थी। उसकी उंगलियों से खून बह रहा था। बच्ची की यह हालत पार्क में लगी स्टील की बेंच के छेद में दोनों हाथों की दो उंगलियां फंसने से हुई थी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद अस्पताल में बेंच का टुकड़ा काटकर उसकी उंगलियों को निकाला जा सका। घटना सोमवार शाम को घटना नोएडा में सेक्टर-53 के फव्वारा पार्क में हुई। घटना से उन अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत है, जिनके बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं। मां रेनू ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी छह वर्षीय अंशिका शाम को अपनी दो बड़ी बहनों के साथ पार्क में खेलने गई थी। खेलने के बाद अंशिका बेंच पर बैठ गई। इसी दौरान उसने अपने दोनों हाथों की दो उंगलियां बेंच के छेद में फंसा लीं। बच्ची को दर्द से कराहता देखकर पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर आरड...