बुलंदशहर, जुलाई 13 -- पार्क में घूमने के दौरान युवकों ने लाठी-डंडों से एक दलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर घायल की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नजीमपुरा भूड़ निवासी रितिक पुत्र रनवीर सिंह ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि वह अनुसूचित जाति का युवक है।06 जुलाई को वह हरी ऐन्क्लेब चांदपुर रोड स्थित पार्क में घूमने गया था और फोन पर बातचीत कर रहा था। तभी प्रीत अग्रवाल पुत्र मनीष अग्रवाल निवासी हरी ऐन्क्लेव अपने तीन साथियों के साथ हाथ में डंडा लेकर और आते गन्दी गन्दी गालियां व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा। कहा कि यहां पार्क में क्या कर रहा है। प्रीत अग्रवाल ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर में वार कर दिया और उसके साथ आये लड़को ने लात-घूंसों और डंडों से...