कानपुर, जून 2 -- शास्त्री नगर में लगवाए जा रहे सरकारी सबमर्सिबल पंप को लेकर स्थानीय नागरिक ने सोशल मीडिया शिकायती वीडियो वायरल किया। स्थानीय निवासी शुभम भाटिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि वार्ड 91 के ब्लॉक 205 के सामने तिकुनिया पार्क में सरकारी सबमर्सिबल पंप लगाया जा रहा है। उन्होंने पंप के साथ ही लगने वाले वायर व अन्य सामान की भी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पंप न तो आईएसआई मार्क का है और जो अन्य सामान लग रहा है वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं है। शुभम ने जिम्मेदार अधिकारियों से जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...