आगरा, अप्रैल 20 -- ग्राम सीकरी चार हिस्सा में शनिवार रात अराजक तत्वों ने आंबेडकर पार्क में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित आंबेडकर अनुयायियों ने जमकर हंगामा किया। देर शाम नयी प्रतिमा आने तक वो मौके पर जुटे रहे। थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है। बता दें कि ग्राम सीकरी चार हिस्सा में 15 अप्रैल को ही पार्क के प्रवेश द्वार पर लगे बैनर और होर्डिंग को किसी ने फाड़ दिया था। अब शनिवार रात्रि आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए । नई प्रतिमा लगवाए जाने का आश्वासन दिया। आंबेडकर अनुयायियों ने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पूर्ण प्रकाश व्यवस्था व सात फीट की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। एक व्यक्ति ...