गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में एनएच-नौ स्थित सोसाइटी के पार्क में एक व्यक्ति द्वारा कुत्तों के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय निवासी ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। एनएच-नौ स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहने वाले आनंद प्रकाश ने कविनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 18 अप्रैल को उन्होंने सोसाइटी के व्हॉट्सऐप ग्रुप में एक वीडियो देखा। वीडियो शर्मसार करने वाला था। एक व्यक्ति सोसाइटी के पार्क में कुत्तों के साथ गलत काम कर रहा था। सोसाइटी के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी कुरूक्षेत्र हरियाणा के ज्योतिसर क्षेत्र का रहने वाला वीरेंद्र नंदा है और वह सोसाइटी में सत्येंद्र चौधरी के पास आ...