लखनऊ, जून 18 -- शिवविहार कॉलोनी में पड़ोसी ने वृद्ध पर कुत्ता छोड़ दिया। मालिक के उकसाने पर कुत्ते ने हमला कर वृद्ध को काट लिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित धीरेंद्र सिंह (61) के मुताबिक 12 जून की सुबह करीब 4:30 बजे पड़ोसी चिराग पुष्कर पार्क में कुत्ता ले जा रहा था। धीरेंद्र ने उसे पार्क में कुत्ता ले जाने पर टोका। यह बात आरोपित को अच्छी नहीं लगी। चिराग ने पिता अजय पुष्कर को बुला लिया। पहले तो पिता-पुत्र ने वृद्ध को गाली दी। इसके बाद कुत्ता छोड़ दिया। धीरेंद्र के मुताबिक कुत्ते के हमला करने से वह मदद के लिए शोर मचाने लगे। हल्ला होने पर अन्य पड़ोसी भी मदद के लिए आ गए। उन्हें देख कर आरोपित धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने डॉयल 112 पर भी कॉल की थी। गंदगी फैलाने के कारण किया था मना धीरेंद्र क...