मेरठ, जून 17 -- मोदीपुरम। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एटूजेड कॉलोनी में मंदिर के पास स्थित पार्क में सफाई कर रहे माली को जहरीले सांप ने डस लिया। सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत दौराला सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एंटी स्नैक डॉट देकर माली की जान बचा ली। पल्हेड़ा निवासी 48 वर्षीय अनिल कुमार एटूजेड कॉलोनी में माली का कार्य करता है। सोमवार दोपहर वह पार्क में सफाई का कार्य कर रहा था। तभी सांप ने उसे डस लिया। अनिल ने सांप को पकड़कर बोरे में भर दिया। आसपास के लोगों ने अनिल को दौराला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की टीम ने अनिल की जान बचाई। खतरनाक प्रजाति का है सांप अनिल को डसने वाले सांप की प्रजाति काफी जहरीली है। कॉमन करैत प्रजाति के इस सांप की विशेषता है कि अंडे देने के बाद यह सांप सूखे पत्तों में छिप जाता है जिससे...