लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। साल 2025 पूरा होने को है। हर साल शहरवासियों की यह उम्मीद रहती है कि नगर पालिका शहर के विकास और सुविधाओं को लेकर कुछ नए और प्रभावी कदम उठाए। इसी उम्मीद के साथ वर्ष 2025 में भी नगर पालिका से यातायात, सड़क, स्वच्छता, पेयजल और सौंदर्यीकरण जैसे क्षेत्रों में ठोस कार्यों की अपेक्षा की जा रही थी। वर्ष 2025 में नगर पालिका ने शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर कार्य कराए। इस दौरान यातायात व्यवस्था, सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। कुछ योजनाओं के पूरा होने से शहरवासियों को राहत मिली, वहीं कुछ समस्याएं ऐसी भी रहीं, जिनका समाधान साल भर के प्रयासों के बावजूद नहीं हो सका। 2025 में संकटा देवी रोड के चौड़ीकर...