लातेहार, दिसम्बर 27 -- बेतला, प्रतिनिधि। कोलकाता के अमित मारिक समेत कई पर्यटकों ने पार्क प्रबंधन पर डेढ़ घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट ही पार्क की सैर कराने का सीधा आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता मारिक ने बताया कि बीते शुक्रवार को विभागीय प्रावधान के तहत तय शुल्क 2450 रु बतौर इंट्री फी चुकाने के बाद सपरिवार ओपन सफारी से 27वें क्रमांक में सपरिवार पार्क घूमने गए थे। पर संबंधित सफारी चालक ने पार्क की सैर पूरी होने और निजी बहानों के जरिए 45 मिनट में ही बाहर निकाल दिया। जबकि विभागीय नियम में डेढ़ घंटे पार्क घूमाने का उल्लेख है। उन्होंने इसकी शिकायत पीटीआर के पर टीओ विवेक तिवारी से करने की बात बताई और इस तरह के व्यवहार से पर्यटन कारोबार पर कुप्रभाव पड़ने की बात कहीं। इसके साथ ही पर्यटक मारिक ने गहरा खेद जताते कहा कि बड़ी उम्मीद और सकारात्म...