भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। लाजपत पार्क मैदान पर मालिकाना हक को लेकर खींचतान चल रही है। मंगलवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठा। बाकायदा स्थायी समिति ने यह प्रस्ताव पारित किया कि वन विभाग से लाजपत पार्क पर निगम का मालिकाना हक वापस लेने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय। दरअसल, सरकार के ही निर्णयानुसार सभी शहरों में पार्कों की देखरेख का जिम्मा वन विभाग को सौंप दिया गया है। बहरहाल, लोग यह सवाल कर रहे हैं कि मालिकाना हक के लिए सभी खींचतान कर रहे हैं लेकिन सुविधाओं को विकसित करने का मुद्दा नहीं उठता। लाजपत पार्क विकास समिति के संयोजक कमल जायसवाल के अनुसार पिछले पांच सालों में पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए किसी विभाग से कोई कदम नहीं उठाया गया। लाजपत पार्क प्राण वायु है। दीप बाबू ने यह जमीन इसलिए नहीं द...