उरई, जनवरी 15 -- कोंच। नगर के सिंह वाहिनी इलाके में परती की भूमि पर अब पार्क बनेगा। इस पार्क में बच्चे खेलेंगे कूदेंगे और बुजुर्ग मार्निंग वॉक करेंगे। पार्क की लागत 16 लाख रुपये होगी। अफसरों ने स्थलीय िनरीक्षण कर जगह देखी। मुख्यमंत्री सृजन योजना अन्तर्गत पिछले वर्ष शासन को भेजी गई पार्क के लिए प्रस्तावित योजना को अब शासन से स्वीकृति मिल गई है। गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिंह वाहिनी मंदिर समीप स्थित नवीन परती का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां शासन द्वारा स्वीकृत पार्क बनेगा।इस पार्क को बनवाने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। इसके लिए बाकायदा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।अब वर्क आर्डर दिया जाना शेष रह गया है। --- शासन द्वारा मुख्यमंत्री सृजन योजना अन्तर्गत स्वीकृत पार्क बनाए जाने को लेकर स्थलीय निरीक...