लातेहार, जुलाई 8 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। मॉनसून ऋतु में सिर्फ पार्क छोड़ अन्य सभी पर्यटन स्थलों का पर्यटक पूर्ववत आनंद उठा सकते हैं।इसकी जानकारी देते पीटीआर के पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि मॉनसून ऋतु में सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों को पार्क में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। पार्क छोड़ अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए कैंटीन-होटल-पार्किंग आदि की सुविधा पूर्ववत जारी है। इसलिए पर्यटक उन पर्यटन स्थलों के प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य का मॉनसून ऋतु में भरपूर आनंद उठा सकते हैं। एक जवाब में उन्होंने कहा कि मॉनसून ऋतु में एक जुलाई से 30 सितंबर तक पार्क बंद होने की खबर से पर्यटक बेतला आने से मुंह मोड़ लेते थे। जिसका सीधा कुप्रभाव पर्यटन कारोबार पर पड़ता ...