फरीदाबाद, जून 10 -- हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान बिहार निवासी मनोज महतो के रूप में हुई है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनोज बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी में अपनी पत्नी और चारों बच्चों के साथ किराए पर रहता था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सभी एक साथ ट्रैक पर खड़े हुए और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन ने सभी के टुकड़े-टुकड़े कर दिये। शवों के टुकड़े दूर-दूर तक रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। जीआरपी पुलिस ने शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अ...