गया, अगस्त 28 -- गया जी नगर में गुरुवार को विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया गया। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 46 में फल्गु नदी के किनारे करीब 23 लाख 11 हजार रुपये की लागत से पॉलिटेक्निक घाट पर घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। केंदुई घाट पर घाट निर्माण 23 लाख 43 हजार 847 रुपये की लागत, वार्ड संख्या 14 में किरानी घाट के पास पार्क निर्माण 16 लाख 74 हजार 470 रुपये की लागत, वार्ड संख्या 33 में मोहननगर स्थित पार्क निर्माण 23 लाख 47 हजार 403 रुपये की लागत से कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का उद्देश्य गया शहर के समग्र विकास को नई गति देना है। पार्क और घाटों का निर्माण होने से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्ष...