लातेहार, सितम्बर 14 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के ग्रामीणों और कारोबारियों ने रेंजर के नाम संबोधित संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र वनपाल संतोष सिंह को देकर इसवर्ष मॉनसून ऋतु के बाद 20 सितंबर से ही पार्क खोलवाने की मांग की है। दिए मांग पत्र में ग्रामीणों ने आगामी 22 सितंबर से दुर्गापूजा शुरू होने का हवाला देते कहा है कि बेतला में दुर्गापूजा के दौरान अधिकांश पार्क घूमने आते हैं। ऐसे में यदि एक अक्टूबर से पार्क खुलेगा तो पर्यटक पार्क घूमने से वंचित रह जाएंगे। जिससे पर्यटन पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा। वहीं 20 सितंबर से पार्क के खुलने से जहां पर्यटकों को पार्क की सैर करने में सहूलियत होगी, वहीं विभागीय राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसलिए तय समय से 10 दिन पार्क के खोले जाने से पर्यटक दुर्गापूजा और पार्क भ्रमण का आनंद एक साथ उठा सकेंगे। मांग पत्र में ...