सिद्धार्थ, फरवरी 10 -- बांसी। बांसी में चल रहे माघ मेला एवं प्रदर्शनी के मद्देनजर नगर पालिका की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को ही बाइक स्टैंड बना दिया गया। इससे बच्चों को खेलने कूदने और मनोरंजन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बांसी माघ मेला 28 जनवरी से शुरू हुआ है और 10 मार्च तक चलेगा। इसके लिए नगर पालिका ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को बाइक स्टैंड बना दिया है, जहां बाइक खड़ी हो रही है। इससे पार्क में आने वाले बच्चों और अन्य लोगों को उठने बैठने और मनोरंजन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बांसी नगर क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम से मामले में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...