गाज़ियाबाद, जून 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए सोमवार को स्थानीय लोगों ने जीडीए वीसी अतुल वत्स को ज्ञापन सौंपा। पार्क लंबे समय से बदहाल है और पूर्व में ज्ञापन देने पर यहां कार्य कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। पार्क में आने वाले लोगों से पांच रुपये का शुल्क लिया जाता है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का कहना है कि पार्क में न तो कोई माली है, न सुरक्षा गार्ड। सिंचाई और देखभाल के अभाव में पेड़-पौधे पूरी तरह सूख चुके हैं और पार्क बंजर भूमि में बदल चुका है। पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि जीडीए ने आश्वासन दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। वहीं, जीडीए वीसी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पार्क को संवारने का काम...