गोरखपुर, जुलाई 28 -- गोरखपुर। हरिओमनगर के पास व्यापारी के पिता पर कार चढ़ाकर मारने के मामले में नया मोड़ आ गया। अब विपक्षी डॉ. एलबी गुप्ता ने कैंट थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि हरिओमनगर कॉलोनी में पार्क को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका मामला न्यायालय में भी चल रहा है, लेकिन विपक्षी मानने को तैयार नहीं है। बताया कि 26 जुलाई की रात करीब 9:50 बजे कार से गेट नंबर-एक से अंदर घुसा। उसके बाद मैं अपने साथ सहयोगी अनिरुद्ध यादव को वापस छोड़ने की नीयत से गाड़ी पीछे किया तो सहयोगी बोले की नहीं आप अपने घर ही पहले चलिए फिर मैं घर वापस आ गया। इसके कुछ देर बाद विपक्षी सीताराम अग्रवाल और उनके पुत्र घर में घुस आए और लाठी-डंडा लेकर कहने लगे कि क्यों तुम मेरे पिता के पास गाड़ी रोके और यह कहकर गाली भी दी। धमकी देते हुए चले गए। पत्नी को...